Header Ads

Online Admission Forms for 11th Class in 2020 11वी में प्रवेश के लिए बुधवार से भरे जा सकते ऑनलाइन फार्म


11वी में प्रवेश के लिए बुधवार से भरे जा सकते ऑनलाइन फार्म

नाशिक में 59 जूनियर कालेजों में होंगे दाखिले
प्रवेश अर्ज़ का पहला भाग भर सकेंगे छात्र
नाशिक (वसीम रज़ा खान
शहर के 59 जूनियर कॉलेजों में 23060 जगहों पर प्रवेश के लिए 10 वीं की परिक्षा दिए छात्रों को बुधवार से दाखिले का पहला भाग भरने का अवसर दिया गया है. गुरुवार से छात्रों की भरी गई जानकारी ऑनलाइन जांच कर संबंधित मार्गदर्शन केंद्र, स्कूल या जूनियर कॉलेज की उपलब्धी देखी जाएगी. 11वीं की प्रवेश प्रक्रिया मे कुछ बदलाव करने के लिए भी समय रहेगा क्युकी ये प्रक्रिया 15 जुलाई तक चलेगी. 16 जुलाई से 11वीं की नाशिक मे अंतिम निश्चित संख्या स्पष्ट हो सकेगी. ये प्रक्रिया पूरी होते ही छात्र 15 जुलाई से प्रवेश अर्ज़ का पहला भाग भर सकेंगे

10वीं के नतीजे जुलाई के आखिरी सप्ताह में आने की संभावना है. तब तक छात्र 11वी में प्रवेश के लिए ऑनलाइन फार्म का पहला हिस्सा भर सकते हैं. तब तक स्कूल ऑनलाइन वेबसाइट पर अपने नाम जाहिर कर देंगे. इस प्रक्रिया के लिए केवल 2 दिन बचे हैं. संबंधित मुख्य अध्यापकों को य़ह जिम्मेदारी दी गई है. इसलिए छात्र 15 जुलाई से 10 वीं के नतीजे आने तक ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया का भाग 1 अपने अभिभावकों की सहायता से भर ले. जिससे कि बाद में छात्रों का समय नष्ट ना हो.


..:: FOLLOW US ON ::..

https://www.youtube.com/channel/UCXS2Y522_NEEkTJ1cebzKYw


http://www.jamiaturraza.com/images/Facebook.jpg
http://www.jamiaturraza.com/images/Twitter.jpg

No comments