Railway Board took this big decision कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के बीच एक बार फिर रेलवे बोर्ड ने लिया ये बड़ा फैसला
कोरोना
वायरस
के
बढ़ते
संक्रमण
के
बीच
एक
बार
फिर
रेलवे
बोर्ड
ने
लिया
ये
बड़ा
फैसला
नाशिक (वसीम रजा खान)
![]() |
Railway Board took this big decision |
कोरोना की वजह से फिर बेहाल हुआ देश रेलवे बोर्ड ने आज बताया कि 12 अगस्त तक सभी नियमित मेल, एक्सप्रेस और यात्री ट्रेन सेवाओं के साथ उपनगरीय ट्रेनें रद्द रहेंगी.,खबरों की मानें तो कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए रेलवे ने ये फैसला सुनाया है। उन्होंने बताया कि सभी स्पेशल ट्रेनें चलती रहेंगी। अधिकारियों ने बताया कि जरूरी सेवाओं में लगे कर्मियों की आवाजाही के लिए हाल में मुंबई में सीमित तौर पर शुरू की गयी विशेष उपनगरीय सेवा भी जारी रहेगी, रेलवे बोर्ड के आदेश में कहा गया है, ‘‘एक जुलाई से 12 अगस्त के बीच यात्रा के लिए सभी नियमित ट्रेनों की बुक की गयी टिकट रद्द की गयी। सारी राशि लौटा दी जाएगी।
12 मई से शुरु हुई स्पेशल ट्रेनों के परिचालन में कोई बदलाव नहीं किया गया है, इसके अलावा 1 जून से चालू स्पेशल मेल/एक्सप्रेस ट्रेनें पहले की तरह चलती रहेंगी। 13 मई के अपने आदेश में रेलवे बोर्ड ने कहा था कि 30 जून तक रेग्लुलर ट्रेन की बुकिंग कैंसल की जा रही है और इसमें यात्रियों को पूरा रिफंड मिलेगा। अब जबकि ट्रेन कैंसिलेशन की तारीख बढ़ा दी गई है, तो रिफंड की सुविधा भी 12 अगस्त तक कर दी गई है।
Post a Comment