शिक्षण
उपसंचालक
की
कुर्सी
खाली
, पद नियुक्ति
में
गड़बड़
घोटाला
4 माह
में
3 अधिकारियों ने
छोड़ी
उपसंचालक
की
कुर्सी
नाशिक (वसीम रज़ा खान)
नाशिक ज़िले में शैक्षणिक नया साल शुरू हो गया है लेकिन शिक्षण विभाग में शिक्षण उपसंचालक पद की नियुक्ति में अब तक गडबड़ी हो रही है. 4 माह मे इस पद पर 3 अधिकारी बदले गए हैं. इस पद के लिए शिक्षण विभाग को अब तक कोई अधिकारी मिल नहीं सका है इस बात को लेकर आश्चर्य जताया जा रहा है. उस पद के अनुकूल कई अधिकारी होने के बाद भी बार बार तबादले होने पर भी आश्चर्य जताया जा रहा है कि कोई अधिकारी इस पद पर अधिक समय के लिए क्यूँ नहीं ठहरता. कोरोना के संकट के समय में भी जब अधिकारी घरों में बैठे हैं बोर्ड के सचिव नितिन उपासनी को उप संचालक पद का अतिरिक्त कार्यभार संभालने की जिम्मेदारी दी गई लेकिन 8 दिनों में ही तुरंत उपासनी को हटाकर पुष्पा पाटील को अतिरिक्त जिम्मेदारी दे दी गई. कुछ दिनों मे पाटील का भी यहां से तबादला कर दिया गया. अब यह जिम्मेदारी प्रभारी माध्यमिक शिक्षण अधिकारी प्रवीण पाटील को सौंप दी गई है. लेकिन विभाग में कुछ गडबड़ी होने के कारण कुछ संघटन उन के भी तबादले की मांग कर रहे हैं. माना जा रहा है कि शिक्षण विभाग का उप संचालक पद पहेले से ही विवादों में घिरा रहा है. उप संचालक को ज़िले के अनेक शिक्षण संस्थानों और संगठनों को संभालना पड़ता है. कई प्रकार की समस्याओं और विवादों का सामना करना पड़ता है. ऐसे में इस पद को संदेह की नज़र से भी देखा जाता रहा है. इस लिए इस पद पर कोई अधिक नहीं टिकता ऐसी विभाग की गलियारों में चर्चा सुनाई दे रही है.
 |
Noori Academy YouTube Channel
|
Post a Comment