Header Ads

1993 Bomb Blast Ke Mulzim Yusuf Memon ka inteqal 1993 बॉम्ब ब्लास्ट के दोषी यूसुफ मेमन की जेल में मौत


1993 बॉम्ब ब्लास्ट के दोषी यूसुफ मेमन की जेल में मौत
नाशिक सेंट्रल जेल में आया हार्ट अटॅक
नाशिक (वसीम रजा खान
1993 में मुंबई में हुए लगातार कई बॉम्ब ब्लास्ट के दोषी यूसुफ मेमन की नाशिक सेंट्रल जेल में मौत हो गई. इस घटना से अंडरवर्ल्ड क्षेत्र में खलबली मच गई. जेल प्रशासन का कहना है कि यूसुफ मेमन की मौत हार्ट अटॅक से हुई है. मेमन का शव धूलिया के सिविल असप्ताल में पोस्ट मॉर्टम के लिये भेजा गया है. यूसुफ मेमन अंडरवर्ल्ड डॉन टायगर मेमन का भाई था. पिछले 2 सालों से यूसुफ मेमन नाशिक सेंट्रल जेल में सज़ा काट रहा था. शुक्रवार की सुब्ह अचानक हार्ट अटॅक आने से उसकी मौत हो गई

1993 में मुंबई में हुए बॉम्ब ब्लास्ट के दोषी यूसुफ मेमन की उम्र 54 साल थी. शुक्रवार 25 जून की सुब्ह 10 बजे नाशिक सेंट्रल जेल में रहते हुए उसे सीने में दर्द की शिकायत हुई तब उसे नाशिक के सिविल अस्पताल में उपचार के लिये भरती किया गया. लेकिन हार्ट अटॅक के जोरदार झटके कारण यूसुफ मेमन की मौत हो गई. मेमन को 2018 में औरगाबाद जेल से नाशिकरोड की सेंट्रल जेल भेज दिया गया था. औरंगाबाद जेल से पहले मेमन मुंबई में आर्थर रोड जेल में सज़ा काट रहा था. 1993 का बॉम्ब ब्लास्ट उस जमाने का बहोत बडा अपराध था जिसकी गूंज पूरी दुनिया में हुई थी. एक ही दिन में 12 ब्लास्ट किए गए थे जिसमें कई लोगों को मौत के घाट उतार दिया गया था. भीडभाड वाली इमारतों के पास कार में आरडीएक्स रखकर ये ब्लास्ट किए गए थे. 1993 के इस बॉम्ब ब्लास्ट में 257 लोगों की मौत हो गई थी जो देश का बहोत बडा अपराध माना गया था

1993 बॉम्ब ब्लास्ट की जानकारी
पहला ब्लास्ट : 12 मार्च दोपहर 1:30 बजे मुंबई के बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज की इमारत में हुआ.
दूसरा ब्लास्ट : उसी दिन दोपहर 2:15 बजे नरसी नाथ स्ट्रीट
तीसरा ब्लास्ट : 2:30 बजे शिवसेना भवन
चौथा ब्लास्ट : 2:33 पर एअर इंडिया बिल्डिंग
पांचवा ब्लास्ट : 2:45 बजे सेंच्युरी पार्क
छठा ब्लास्ट : 2:45 बजे माहिम
सातवां ब्लास्ट : 3:05 बजे जवेरी बाजार
आठवां ब्लास्ट : 3:10 बजे सीरॉक होटल
नंवां ब्लास्ट : 3:13 बजे प्लाजा सिनेमा
दसवां ब्लास्ट : 3:20 बजे जुहु सेंटॉर होटल
ग्यारवां ब्लास्ट : 3:30 बजे सहार एअर पोर्ट
बारवां ब्लास्ट : 3:40 बजे सेंटोर होटल, एअर पोर


..:: FOLLOW US ON ::..

https://www.youtube.com/channel/UCXS2Y522_NEEkTJ1cebzKYw
http://www.jamiaturraza.com/images/Facebook.jpg
http://www.jamiaturraza.com/images/Twitter.jpg

No comments