Nashik Central Jail me Corona Virus नाशिक सेंट्रल जैल में दाखिल हुआ कोरोना
नाशिक
सेंट्रल
जैल
में
दाखिल
हुआ
कोरोना
, 8 कैदी
पाए
गए
कोरोना
Positive ,जैल प्रशासन
में
मची
खलबली
नाशिक (वसीम रज़ा खान)
नाशिक रोड स्थित सेंट्रल जेल में छोटे बड़े और गंभीर विभिन्न गुनाहों की सज़ा काट रहे मरीज़ों को कोरोना के संसर्ग से बचाने के लिए जेल के पड़ोस में स्थित के.एन केला स्कूल में कुछ कैदियों को स्थान्तरित कर दिया गया है. इसी स्कूल में रखे गए कैदियों में से 8 कैदी कोरोना से बाधित हो गए हैं. इस घटना से जेल प्रशासन में घबराहट बनी हुई है. कोरोना के प्रादुर्भाव के कारण सेंट्रल जेल पूर्ण रूप से बंद कर दिया गया है. कैदियों को किसी भी प्रकार से बाहर नहीं निकाला जा रहा है और नए कैदियों को स्कूल में रखा जा रहा है. इस स्कुल में करीब 300 कैदी रखे गए हैं. इनमे से कुछ कैदियों का कुछ दोनों से स्वास्थ्य खराब होने से जेल प्रशासन ने उनके स्वास्थ्य की जांच का निर्णय लिया. जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने के.एन केला स्कुल में कैद सभी कैदियों के स्वास्थ्य की जांच की. इस जांच के दौरान कैदियों के स्वैब भी लिये गए जिन की रिपोर्ट आने पर 8 कैदियों को कोरोना से ग्रस्त पाया गया. एकसाथ 8 कैदियों के कोरोना बाधित होने से जेल प्रशासन के पैरों तले की ज़मीन खिसक गई है. अब जेल मे तैनात अधिकारी और कर्मचारी के साथ सुरक्षाकर्मी भी डर के साए में हैं. 300 कैदियों की देखरेख और सुरक्षा के लिए एक समय में 20 से 25 जेल कर्मचारी कैदियों के बीच काम करते हैं. साथ ही खाना बनाने वाले कर्मचारियों और विभिन्न काम करने वाले लोग भी डरे हुए हैं. जेल प्रशासन ने करीब के मनपा विद्यालय में कोरोना पीड़ित कैदियों को रखने का निर्णय लिया है. सभी कैदियों की दोबारा जांच शुरू कर दी गई है. इनमे जिन कैदियों का स्वास्थ्य पूर्ण रूप से ठीक है उन्हें मुख्य जेल भेजने का निर्णय भी प्रशासन ने ले लिया है. मामूली बीमार कैदियों को दोनों स्कूलों में क्वारंटाइन किया जाएगा, ऐसी जानकारी जेल प्रशासन से प्राप्त हुई है.
Post a Comment