Header Ads

Nashik me Rim Jhim Barish नाशिक में रिमझिम बारिश की लगी झडी


नाशिक में रिमझिम बारिश की लगी झडी
फिर गरजे बादल कडकी बिजली
नाशिक (वसीम रजा खान
शुक्रवार की दोपहर 4 बजे के करीब बारिश की रिमझिम झडी शुरु हो गई. पिछले कई दिनों से कडी धूप और गर्मी से नाशिक और आसपास के नागरिक परेशान थे. लेकिन अचानक मौसम के बदलने और ठंडी हवाओं के चलने से लोगों ने चैन की सांस ली और देखते देखते ही देखते पूरा नाशिक शहर ओर आसपास का इलाका जलथल हो गया. पूरे एक घंटा चली इस रिमझिम में शहर की सारी सडकें भीग गई. समय के भीतर अपना काम करके घर पहोंचने वालें बारिश के चलते पहले ही घरों की ओर दौड पडे. ठंडी हवाओं के कारण शहर का मौसम अब कुछ राहत देने लगा है.

 नाशिक मध्य के में बारिश की रफतार धीमी रही लेकिन उपनगर इलाके में जोरों की बारिश ने सडकों को जलथल कर दिया. पिछले दिनों हुई लगातार बारिश में शहर की कई सडकों पर पानी जम गया था. मेनरोड और दहीपुल के इलाकों में बारिश का पानी दुकानों में घुसने लगा था. पूरा शहर जलमग्न हो गया था. लेकिन पिछले 10/12 दिनों से शहर में गर्मी का राज बना हुआ था. कडी धूप के कारण लोग घरों से बाहर नहीं निकल रहे थे. शुक्रवार को दोपहर 3 बजे अचानक ठंडी हवाओं के चलने से लोगों ने राहत की सांस ली. शहर के आसपास के गई ग्रामीण इलाकों में किसानों ने खरीफ फसल की बुवाई कर ली है. लेकिन अचानक बारिश थमने से किसानों में फसल बरबाद होने का डर दिखाई दे रहा है. किसानों को मानना है कि भले ही बारिश रिमझिम होती रही तो फसलों को कुछ हद तक बचाया जा सकेगा. लेकिन अगर पिछले दिनों की तरह मौसम फिर गर्म होगया तो फसलों तक अधिक दिनों तक कुओं से पानी पहोंचाना कठिन हो जाएगा.


..:: FOLLOW US ON ::..

https://www.youtube.com/channel/UCXS2Y522_NEEkTJ1cebzKYw
http://www.jamiaturraza.com/images/Facebook.jpg
http://www.jamiaturraza.com/images/Twitter.jpg

No comments