1400
आदिवासी
छात्रों
के
स्वास्थ्य
की
जांच
, विभाग फोन
करके
ले
रहा
है
छात्रों
के
स्वास्थ्य
की
जानकारी

नाशिक, सं. कोरोना महामारी के कारण आदिवासी विभागों की सभी आश्रम शाखाएं बंद हैं. इन आश्रम शालाओं के छात्रों के शिक्षण और उनके स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए आदिवासी विकास विभाग की ओर से विभिन्न योजनाएं चलाई जाती हैं. इन दिनों शिक्षकों पर ही छात्रों के स्वास्थ्य की जिम्मेदारी भी सौपी गई है. इस संदर्भ में शिक्षण फोन के द्वारा छात्रों के संपर्क में हैं. नाशिक विभाग की 220 आश्रम शालाओं में दिन भर में 1500 से अधिक फोन करके स्वास्थ्य संबंधी जानकारी ली जा रही है. इस मुहिम के द्वारा पिछले 2 महीनों में विभाग ने 1400 विद्यार्थियों के स्वास्थ्य की जांच की है. आदिवासी आश्रम शाला में विद्यार्थियों को जो सुविधाएं मिलती हैं वो सुविधाएं उन्हें उनके घर में भी मिलें ऐसा नियोजन विभाग की ओर से किया गया है. कोरोना संसर्ग के दिनों में आश्रम शालाओं में छात्रों के स्वास्थ्य की जांच करने के लिए शिक्षण विभाग ने गावं गावं इस प्रकार का नियोजन किया है. एक दिन में एक गावं में जाकर वहां सभी विद्यार्थियों की जांच की जाती है, साथ ही मोबाइल स्वास्थ्य पथक गावं में घूम कर छात्रों के स्वास्थ्य की जांच करते हैं. जिससे कोरोना जैसे संकट के समय में भी आदिवासी विद्यार्थियों के स्वास्थ्य को लेकर सेवा की जा रही है. नाशिक विभाग में 220 स्कूलों में 1400 छात्रों के स्वास्थ्य की जांच की गई है. जिन विद्यार्थियों में बीमारी दिखाई दी उन्हें उपचार के लिए अस्पताल रवाना किया गया. इस जांच में 2 माह में 5 से 7 कोरोना के मरीज़ भी सामने आए जिन्हें तुरंत कोरोना केंद्र रवाना कर दिया गया. गावं गावं जाकर जांच करने के साथ ही थोड़े थोड़े दिनों मे छात्रों को फोन करके उनके और उनके परिवार वालों के स्वास्थ की जानकारी भी ली जा रही है.
ٹی
آر پی اور افواہوں سے دور،سچائی ، دیانت اور انصاف سے قریب ، مبنی بر حقیقت مضامین
،مقالات ، تعلیمی ، انقلابی ، معیاری اور تحقیقی و تفتیشی ویڈیوز کے لیے غیر
جانبدار ادارے نوری اکیڈمی کے یوٹیوب چینل ، ویب سائٹس اور سماجی رابطے کی تمام
سوشل سائٹس پر اپڈیٹ پانے کے لیے نوری اکیڈمی کو سبسکرائب ، فالو اور لائک کریں ۔
 |
Noori Academy YouTube Channel
|
Post a Comment