Permanent Oxygen Center in every tehsil, the government ordered the district administration हर तहसील में परमनंन्ट आक्सिजन केंद्र , सरकार ने ज़िला प्रशासन को दिया आदेश
हर तहसील में परमनंन्ट आक्सिजन केंद्र , सरकार ने ज़िला प्रशासन को दिया आदेश
नाशिक, सं. कोरोना को नियंत्रण में लाने के लिए हर जिले और तहसील में आपत्ति व्यवस्थापन समिती की स्थापना की जा रही है जो हर तहसील में परमनंन्ट आॅक्सिजन केंद्र का निर्माण भी करेगा. भरपूर आॅक्सिजन बेड उपलब्ध करने के लिए ज़िला प्रशासन को आदेश दिए गए हैं. कोरोना पर नियंत्रण बनाने के साथ साथ नतीजों के प्रभावी उपचार के लिए शासन की ओर से अनेक योजनाएं बनाई जा रही हैं. इस संबंध में नाशिक ज़िला के पालक मंत्री और राज्य के अन्न और नागरी आपूर्ति मंत्री छगन भुजबल ने जानकारी दी है. नाशिक ज़िले के सभी तहसीलों में आपत्ति व्यवस्थापन समिती के माध्यम से कोरोना की पूर्ण जानकारी दी जाए. साथ ही कोमोर्बिड मरीज़ों को तलाश कर उनका उपचार करके उनपर ध्यान दिया जाए ऐसी सूचना भी दी गई है. भुजबल की प्रमुख उपस्थिति में कोविड 19 के जायज़े और योजनाओं के लिए दिंडोरी में कलवण, सुरगाणा, पेठ, दिंडोरी इन तहसीलों में कोरोना संसर्ग पर चर्चा करने के लिए एक बैठक का आयोजन किया गया. इस बैठक में भुजबल ने तत्काल सेंट्रल आॅक्सिजन केंद्र शुरू करने के आदेश दिए. साथ ही अन्य तहसीलों में भी इस प्रकार के आॅक्सिजन केंद्र जल्द से जल्द शुरू करने के भी आदेश दिए गए. इस बैठक में विधान सभा के उप सभापति नरहरी झिरवाड, जिला पारिषद के अध्यक्ष बालासाहब क्षीरसागर, सांसद डॉ. भारती पवार, विधायक नितिन पवार, श्रीराम शेटे, सुराणा पंचायत समिति की सभापति मनीषा महाले, उपसभापति इंद्रजीत गावित, जिला अधिकारी सूरज मांढरे, जिला पारिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी लीना बनसोड, जिला शल्य चिकित्सक डॉ. सुरेश जगदाले, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कपिल आहेर और कई अधिकारी और पदाधिकारी उपस्थित थे.
ٹی
آر پی اور افواہوں سے دور،سچائی ، دیانت اور انصاف سے قریب ، مبنی بر حقیقت مضامین
،مقالات ، تعلیمی ، انقلابی ، معیاری اور تحقیقی و تفتیشی ویڈیوز کے لیے غیر
جانبدار ادارے نوری اکیڈمی کے یوٹیوب چینل ، ویب سائٹس اور سماجی رابطے کی تمام
سوشل سائٹس پر اپڈیٹ پانے کے لیے نوری اکیڈمی کو سبسکرائب ، فالو اور لائک کریں ۔
..:: FOLLOW US ON ::..
![]() |
![]() |
![]() |
Post a Comment