Devla, Surgana, Peth aur Kalvan me Corona ke patinets nahi देवला, सुरगाणा, पेठ और कलवण में कोरोना मरीज़ नहीं
देवला,
सुरगाणा,
पेठ
और
कलवण
में
कोरोना
मरीज़
नहीं
![]() |
Nashik Region Map |
नाशिक, जिला अस्पताल से प्राप्त जानकारी के अनुसार देवला, सुरगाणा, पेठ और कलवण में कोई कोरोना Positive
मरीज़ अब तक नहीं मिला है. वहीं जिले में 1911 कोरोना मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. इस समय जिले में 1430 मरीज़ उपचार से गुज़र रहे हैं. जिला जनरल अस्पताल के स्वास्थ अधिकारी डॉ. अनंत पवार ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में अब तक 213 मरीजों की मौत हो गई है. सुरगाणा, देवला, पेठ और कलवण तहसीलों में अब तक एक भी कोरोना मरीज़ नहीं पाया गया है. मालेगांव मनपा के इलाके में 127 और जिला से 39 मरीज एैसे कुल 1430 मरीजों का उपचार किया जा रहा है. वहीं जिले में अब तक मरीजों का उपचार किया जा रहा है.
वहीं जिले में अब तक 3554 कोरोना के मरीज़ पाए गए हैं. नाशिक ग्रामीण में 69, चांदवड 09, सिन्नर 36, दिंडोरी 12, निफाड 40, नांदगाव 18, येवला 39, त्र्यंबकेश्वर 4, बागलान 12, इगतपुरी 23 और मालेगांव ग्रामीण 6 इस प्रकार कुल 268 मरीजों का उपचार किया जा रहा है. जिले में अब तक कुल 213 कोविड मरीज मौत का शिकार हो गए हैं. जिनमें नाशिक ग्रामीण से 38, नाशिक मनपा इलाके से 91, मालेगांव मनपा इलाके से 73 और अन्य जिलों के 11 मरीजों का समावेश है. ये आंकडे 27 जून की शाम जिला अस्पताल से प्राप्त हुए हैं.
Post a Comment