Header Ads

Girna Dam me Zaherili Dawa , 2 Giriftar गिरणा बांध से झींगा जाती की मच्छली की चोरी


गिरणा बांध से झींगा जाती की मच्छली की चोरी
गिरणा बांध से झींगा जाती की मच्छली की चोरी
बांध में जहरीली दवाई डालने के मामले में दो गिरफ्तार
मालेगाव. तहसील के गिरणा बांध के रोंझाने शेड के पास झींगा जाती की मच्छली चोरी कर बांध में जहरीली दवाई डालने के मामले में दो को तहसील पुलिस ने गिरफ्तार किया. पुलिस ने ब्रिज फिशरीज कंपनी के अन्वर जाफर हुसैन शेख की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया है. गिरणा बांध से मच्छली पकड़े ने के लिए ब्रिज फिशरीज कंपनी ने अनुबंध करते हुए सरकार को नियमों के तहत रकम अदा की गई है. इसके तहत गिरणा बांध में मच्छलिया छोड़ी गई है, जिसकी चोरी हो इसलिए कंपनी ने सुरक्षा रक्षकों का चयन किया गया है, जो सुबह के समय बाइक से गश्त लगा रहे थे

  दरमियान मालेगाव तहसील के रोंझाने गावा के पास होने वाले शेड के नजदिक कुछ झींगा जाती की मच्छली मरी हुई दिखाई दी. साथ ही नजदिक के परिसर में बालू गगन गोरे (रा. रोंझाने ता. मालेगाव) संजय शिवदे (रा. येसगाव, ता. मालेगाव) मच्छली पकड़ रहे थे. उन्हें बुलाने पर वह भाग निकले. यहां पर कुछ मच्छली और जहरीली दवाई की बोतल मिली. इन दोनों युवकों ने 35 हजार रुपए के झींगा मच्छली की चोरी कर एक लाख रुपए के मच्छियों का नुकसान किया

  पुलिस ने दोनों के खिलाफ मामला दर्ज किया. इसी रात ब्रिज फिशरीज कंपनी के शमीन मुन्ना खान अहमद मुस्तफा खान अपनी स्कॉर्पिओ गाडी से रहे थे. तभी उन्हें संदेहात्मक ओरापी संजय शिवदे बाइक (क्र.एम.एच.15/7043) से येसगाव से रहे थे, जिसे रूकने के लिए कहा. परंतु वह भागने लगा. उसका पीछा कर उसे पकड़ा. उसके पास 23 हजार 750 रुपए के झींगा जाती के मच्छली और गुलवा मच्छली मिली. शमीम खान अहमद मुस्तफा खान ने संजय को गाड़ी में बिठाकर तहसील पुलिस थाना लाया. दरमियान संजय ने दोनों कर्मचारियों को गालीगलोज कर जान से मारने की धमकी दी. पुलिस ने ओर एक मामला दर्ज कर संजय और उसका भागने वाला सहयोगी बालू गोरे ऐसे दोनों को गिरफ्तार किया. इस मामले की अधिक जांच पुलिस निरीक्षक नरेंद्र भदाणे कर रहे है. गिरणा बांध से गैरकानूनी रूप से मच्छली चोरी करने का मुंबई कनेक्शन होने की संभावना व्यक्त की जा रही है.


..:: FOLLOW US ON ::..

https://www.youtube.com/channel/UCXS2Y522_NEEkTJ1cebzKYw
http://www.jamiaturraza.com/images/Facebook.jpg
http://www.jamiaturraza.com/images/Twitter.jpg

No comments