Header Ads

Janta Curfew Lagana ab mumkin nahi chhagan bhujbal अब नहीं लगाया जा सकता जनता कर्फ्यु


अब नहीं लगाया जा सकता जनता कर्फ्यु
जनता कर्फ्यु लगाना सरकार की जिम्मदारी नहीं
व्यापारी नियमों को पालन करते हुए कारोबार करें
नाशिक (वसीम रजा खान
शहर में कोरोना के मरीजों को बढने से रोकने के लिये शहर में कडा लॉकडाऊन लगाया जाए एैसी मांग नाशिक के विभिन्न व्यापारी वर्ग और सामाजिक संघटनाऐं कर रही हैं. लेकिन अब फिर से लॉकडाऊन लगाना संभव नहीं इसलिये व्यापाररी संघटना अपने अपने हिसाब से निर्णय लेकर एैसा कर सकते हैं. लेकिन जनता कर्फ्यु लगाने पर सरकार का समर्थन नहीं रहेगा एैसी खुली घोषणा पालकमंत्री छगन भुजबल ने की है. दुकानें बंद करने के लिये राजनीतिक दबाव लाना योग्य नहीं होगा एैसा विचार भी भुजबल ने व्यक्त किया

 कोरोना के बढते प्रभाव को देखते हुए महाराष्ट्र चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष संतोष मंडलेचा के नेतृत्व में व्यापारियों के शिष्टमंडल मे शासकीय विश्रामगृह में पालकमंत्री से मुलाकात करके लॉकडाऊन लगाने की मांग की. व्यापारियों को सम विषम तारीखों के नियम रद करके सुब्ह 9 से शाम 5 बजे तक दुकानों का समय तय करने की मांग की है. इस अवसर पर पालक मंत्री भुजबल ने राज्य के मुख्य सचिव से संपर्क करके इस संबंध में चर्चा की तो पता चला कि पुणे में सम विषम नियम को खत्म किया गया था उसके बाद से मरीजों की संख्या बढने लगी थी. इसलिये अब राज्य में कहीं भी सम विषम की नियम रद नहीं किया जाएगा. एैसा आवाहन पालक मंत्री ने किया

 दुकानों को समय और ग्राहकों पर नियंत्रण लगाने की जिम्मेदारी दुकानदारों की है. इस संबंध में व्यापारी निर्णय लेकर कोई कदम उठा सकते हैं. लेकिन सरकार की ओर से कोई भी घोषणा नहीं की जाएगी एैसे विचार भुजबल ने व्यक्त किए. उन्होंने कहा कि दुकानों को बंद करने के लिये किसी भी प्रकार का राजकारण ना करें. भाजपा की ओर से जो लॉकडाऊन करने की मांग की जा रही है उसे भी राज्य सरकार नहीं मान सकती क्युंकि राज्य सरकार को भी केंद्र से मिलने वाले आदेशों का पालन करना होगा. इसलिये भाजपा के लोग सीधे प्रधानमंत्री से बात करें. एैसी सलाह भी छगन भुजबल ने दी. पालक मंत्री के साथ हुई बैठक में व्यापारियों ने दुकानों का समय निश्चित किया. महाराष्ट्र चैंबर ऑफ कॉमर्स ने निर्णय लेते हुए दुकानें सुब्ह 10 बजे से शाम 5 बजे तक खुली रखने का निर्णय लिया है. एैसी जानकारी महाराष्ट्र चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष संतोष मंडलेचा ने पत्रकारों को दी है.



..:: FOLLOW US ON ::..

https://www.youtube.com/channel/UCXS2Y522_NEEkTJ1cebzKYw
http://www.jamiaturraza.com/images/Facebook.jpg
http://www.jamiaturraza.com/images/Twitter.jpg

No comments