Header Ads

10th SSC Result 2020 Maharashtra Board छात्रों को अब दसवीं के नतीजों की प्रतीक्षा


छात्रों को अब दसवीं के नतीजों की प्रतीक्षा

(वसीम रज़ा खान
 महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षण मंडल ने गुरुवार 16 जुलाई को बारहवीं के नतीजे घोषित कर दिए है, अब दसवीं के रिजल्ट कब घोषित किए जाएंगे, विद्यार्थियो को अब उसकी प्रतीक्षा है. बारहवीं के नतीजों के बाद दसवीं के विद्यार्थियों को अब उत्सुकता लगी हुई है. हर साल दसवीं के नतीजे जून माह में पहेले सप्ताह में घोषित कर दिए जाते हैं. लेकिन इस साल कोरोने के संकट के कारण सभी नतीजे देरी से निकले गए हैं. कुछ दिनों पहेले राज्य की शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ ने दसवीं के नतीजे 31 जुलाई को घोषित किए जाने का खुलासा किया था. इसी घोषणा के आधर पर छात्रों को इस माह के आखिर सप्ताह की प्रतीक्षा लगी हुई है. पिछले साल दसवीं की परिक्षा और नतीजे समय पर लिए गए थे. पिछले साल दसवीं के नतीजे 8 जून को सामने आए थे. इस साल परिक्षा तो सही समय पर हुई है लेकिन उत्तर पत्रिकाओं की जांच के शुरू होती ही कोरोना का कहर शुरू हो गया और लॉकडाउन के कारण जांच के लिए भेजी जाने वाली उत्तर पत्रिकाएं भी मंडल कार्यालय में लॉक कर दी गईं थीं. जून माह में सभी विषयों के पर्चे जांच के लिए भेजे गए थे इसलिए नतीजे घोषित करने मे एक माह की देरी हो गई.

No comments