Header Ads

Family Planning Operations stopped due to Corona Virus ज़िले में बंद हो गए परिवार नियोजन के ऑपरेशन


ज़िले में बंद हो गए परिवार नियोजन के ऑपरेशन , पुरुष नसबंदी का प्रमाण भी घटा

नाशिक (वसीम रज़ा खान

कोरोना के डर के कारण ज़िला अस्पतालों के साथ सभी सरकारी और अधिकतर निजी अस्पतालों में भी परिवार नियोजन के ऑपरेशन पूरी तरह से ठप्प हो गए हैं. एक ओर परिवार नियोजन के लिए सरकारी स्तर पर जनजागृति मुहिम चलाई जा रही है तो दूसरी ओर कोरोना के कारण ऑपरेशन बंद करने का समय गया है. ज़िला अस्पताल के साथ मनपा के अन्य अस्पतालों में भी इनदिनों केवल अति आवश्यक ऑपरेशन ही किए जा रहे हैंपरिवार नियोजन के ऑपरेशन कोरोना संसर्ग के कारण आगे बढ़ा दिए गए हैं. इस स्थिती मे ऑपरेशन बंद होने पर भी परिवार नियोजन के लिए अन्य गर्भ निरोधक पर्याय अपनाने के लिए संबंधित महिला और पुरुषों को निर्देश दिए जा रहे हैं. पिछले 5 सालों में परिवार नियोजन के 1 लाख 37 हजार 688 ऑपरेशन किए गए हैं. इनमे पुरुषों की नसबंदी के ऑपरेशन का प्रमाण 7681 बताया गया है. पुरुष नसबंदी से संबंधित पिछले 5 सालों में अधिक से अधिक प्रचार करने के बाद भी नसबंदी के ऑपरेशन को पुरुषों की ओर से अच्छा प्रतिसाद नहीं मिला है जो 5 सालों के आँकड़ों मे साफ दिखाई देता है. पिछले 5 सालों में पुरुष नसबंदी का प्रमाण भी कम हुआ है. परिवार नियोजन के लिए महिलाओं को ही आगे आना पड़ता है ऐसा एक बार फिर सिद्ध हो गया है. परिवार नियोजन के ऑपरेशन मे महिलाओं की मौत होने का प्रमाण भी घट गया है. इसलिए महिलाए इस काम के लिए आगे आने लगी हैं. परिवार करुण ऑपरेशन के सन्दर्भ में 2005 में दाखिल की गई एक याचिका के बाद सूको ने केंद्र सरकार को फटकार लगाई थी. उसके बाद न्यायालय ने निर्देश के अनुसार ही देश में सभी जगहों पर परिवार नियोजन बीमा योजना लागू की गई. 2013 में सरकार ने परिवार नियोजन नुकसान भरपाई योजना भी शुरू की जिसमें फिर एक बार कुछ बदलाव किए गए हैं. नाशिक शहर के साथ पूरे ज़िले के अस्पतालों में परिवार नियोजन के ऑपरेशन के लिए लोग आने से कतरा रहे हैं. कोरोना के डर से अस्पताल के नाम से ही लोग कांपने लगते हैं ऐसे में परिवार नियोजन के बारे में सोचना लोगों के लिए एक अनुचित विषय बन गया है.

No comments